Wednesday, 21 September 2016

भगवान की चाहत


एक साधु नदी के पास ध्यान कर रहे थे, तभी एक युवा व्यक्ति ने उन्हें टोकते हुए पूछा, "गुरूजी, मैं आपका शिष्य बनना चाहता हूँ।" साधु ने कहा, "क्यों?" युवा व्यक्ति ने एक पल के लिए सोचा और फिर कहा, "क्यों कि मैं भगवान को पाना चाहता हूँ|"
गुरु बाहर की ओर आए, उन्होंने उस व्यक्ति की गर्दन को पकड़ा, उसे नदी में घसीटा, और उसका सर पानी के नीचे कर दिया। वहाँ उसे एक मिनट के लिए पकड़े रखा। वह व्यक्ति खुद को मुक्त करने के लिए लात मार रहा था। गुरु ने अंत में उसे नदी से बाहर खींच लिया। युवक सांस लेने के लिए हांफ रहा था। गुरूजी ने पूछा, "मुझे बताओ, जब तुम पानी के नीचे थे तो तुम्हे सबसे ज्यादा किस चीज की जरूरत थी।" "हवा की " आदमी ने जवाब दिया। "बहुत अच्छा, "गुरु ने कहा, "घर जाओ और मेरे पास वापस आना जब तुम्हे भगवान की चाहत भी उतनी ही हो जितनी तुम्हे अभी हवा की थी।"

No comments:

Post a Comment