Saturday 25 June 2016

राम-राम ' बोल


राम-राम ' बोल कर अभिवादन करने का महत्व
आपनें कभी सोचा है कि लोग जब मिलते हैं तो आपस में एक दूसरे को दो बार 'राम-राम' बोल कर अभिवादन क्यों करते हैं ? उत्तर भारत में दो बार 'राम-राम' बोलने की परिपाटी प्राचीन काल से चली आ रही है ।
हिन्दी वर्णमाला 'कटपयादि पद्धति' पर आधारित है । अर्थात अंक वर्णमाला में वर्णों के क्रम से निर्धारित होते हैं । इस पद्धति में ‘र' सत्ताईसवाँ शब्द है । 'आ' की मात्रा दूसरा और ‘म' पच्चीसवाँ शब्द है । अब तीनों अंकों का योग करें तो 27 + 2 + 25 = 54, अर्थात एक 'राम' का योग 54 हुआ । इसी प्रकार दो 'राम-राम' का कुल योग 108 होता है ।
ब्रह्माण्ड में व्याप्त भचक्र (zodiac) के 360 डिग्री के चक्र को 27 नक्षत्रों में प्रत्येक में 4 चरण के मान से 108 भागों में बाँटा गया है । प्रत्येक भाग का मान 3 डिग्री 20 मिनट है । इसीलिए जब हम जाप करते हैं तो 108 मनके की माला गिनकर करते हैं, जिससे भचक्र (zodiac) का एक चक्र पूरा हो जाए ।
मात्र ' राम-राम' कहने से ही पूरी 108 मनके की माला का जाप पूर्ण हो जाता है ।

No comments:

Post a Comment