Saturday 25 June 2016

जिज्ञासु एवं जिज्ञापयिषु में भेद

जिज्ञासु एवं जिज्ञापयिषु में भेद
जिज्ञासु एवं जिज्ञापयिषु में यह भेद है कि जिज्ञासु जानने का इच्छुक होता है जबकि जिज्ञापयिषु जताने का।
अनेक बार देखने को मिलता है कि वास्तव में जिज्ञापयिषु ही जिज्ञासु के रूप में वार्ता में प्रवेश कर निज ज्ञान को जताने का उपक्रम करता है।
------------------------------------------
भयंकर से भिड़ने से पूर्व कोई बहादुर
नहीं कहलाता।
त्रुटियों से सीखने से पूर्व कोई विद्वान
नहीं कहलाता।
प्रयासों के करने से पूर्व कोई सफल
नहीं कहलाता।
----------------------------------------------------
मूर्खस्य पञ्च चिन्हानि गर्वो दुर्वचनं तथा।
क्रोधश्च दृढवादश्च परवाक्येष्वनादरः।।
मूर्खों के पाँच लक्षण हैं - गर्व, अपशब्द, क्रोध, हठ और दूसरों की बातों का अनादर॥

No comments:

Post a Comment